ड्रॉपशिपिंग क्या है? – What Is Dropshipping And Their Benifits 2024

ड्रॉपशिपिंग क्या है? – What Is Dropshipping And Their Benifits 2024 : नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज इस ब्लॉग में हम आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में बताएंगे ड्रॉपशिपिंग क्या होता है? इस बिजनेस को कैसे करें?

आजकल प्रत्येक व्यक्तियों के पास एंड्रॉयड फोन एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है आजकल के लोग इतने व्यस्त हो गए हैं । कि वह अपनी जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए बाजार इत्यादि जाने के लिए वक्त नहीं मिल पाता है। इसलिए वह इंटरनेट के माध्यम से अपनी जरूरत की चीज को मंगवाते हैं। इसलिए अधिकांश लोग ऑनलाइन खरीदरी ही अधिक पसंद कर रहे हैं । इसी बात का लाभ उठाकर लोग ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई करते हैं । आइए आज हम आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे ।

ड्रॉपशिपिंग क्या है ? What is dropshipping?

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस है। इसमें बिजनेसमैन अपने जान पहचान व्यक्तियों एवं समर्थकों को अपना सामान बेचकर मुनाफा कमाते हैं। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में थोक विक्रेता ड्रॉपशिपिंग के सहारे फुटकर को सामान बेचते है, इसे ही ड्रॉपशिपिंग कहा जाता है। जिसे बिजनेसमैन अपने फुटकर खरीदने वालों से प्रॉफिट कमाता है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन थोक सप्लायर से संपर्क करते हैं, वह बिजनेसमैन अपने ग्राहकों से आर्डर लेकर थोक सप्लायर को दे देते हैं, थोक सप्लायर ग्राहक द्वारा आर्डर किया हुआ माल पहुंचता है और पैसे वसूलते हैं। इसमें जो हिस्सा ड्रॉपशिपिंग करने वाले बिजनेसमैन का होता है,उसे थोक सप्लायर द्वारा दे दिया जाता है ।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ? How to start dropshipping business?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ? How to start dropshipping business?

आप अगर ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक वर्ल्ड क्लास ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी पड़ेगी फिर उसे वेबसाइट के बारे में आपको जमकर प्रचार करना पड़ेगा। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है, आपके फॉलोअर की संख्या काफी है,वह फॉलोअर आप पर पूरा विश्वास करते हैं। तो आप इनके जरिए यह बिजनेस आसानी से कर पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको अपने दोस्तों अपने समर्थको को अपने ग्राहक को अपने पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों के बीच अपने बिजनेस का खुलकर प्रसार करना पड़ेगा और उन्हें बताना पड़ेगा कि वह आपका बिजनेस के बारे में सभी को बताएं जिस कारण आपका बिजनेस काफी जल्दी ग्रो हो सके।

  • बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?
    1. इंटरनेट की सुविधा
    2. लैपटॉप कंप्यूटर एवं एंड्राइड फोन
    3. एक अच्छी ई-कॉमर्स वेबसाइट
    4. ई-कॉमर्स स्टोर
इन्हें भी पढ़ें -   Home Construction Loan कैसे लें? | Interest Rates, Eligibility & Application Process

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए? How to make money from dropshipping?

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाए? How to make money from dropshipping?

ड्रॉप शिपिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ मुख्य बातों का हमें ध्यान देना पड़ता है, वह आगे हम आपको बताएंगे चलिए जानते हैं इसके बारे में :–

सही क्षेत्र का चुनाव : Choosing the right area:

अगर आप एक सफल ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट चलाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे क्षेत्र का चुनना होगा जिसमें आप बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ सके, यदि आप जब ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस अच्छे से चलाना चाहते हैं,तो एक ऐसा क्षेत्र चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसके बारे में आपको सब कुछ पता हो अगर आपको ड्रॉपशिपिंग के लिए सही क्षेत्र में परेशानी हो रही है, तो आप कुछ मार्केट रिसर्च कर सकते हैं या ड्रॉपशिपिंग बिजनेस आइडिया के बारे में ब्लॉक पढ़ सकते हैं, ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए सही क्षेत्र चुनना सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

अपने उत्पादों को तय करना : Deciding on your products:

इसमें आपको अपने उत्पादों को तय करना होता है कि आप बेचना क्या चाहते हैं । तो सबसे पहले उसे उन उत्पादों की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी होनी चाहिए। यह बात बहुत महत्वपूर्ण है ऐसा इसलिए क्योंकि यह वही है जो यह निर्धारित करता है कि आपके ग्राहक उत्पादन को कितना पसंद करते हैं ।
यदि आप अपने ग्राहकों को अच्छे उत्पादन देने में असमर्थ रहेंगे तो आपके पास अच्छे ग्राहक आने की संभावना नहीं है। अच्छे प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको अपने अच्छे होलसेलर से संपर्क करना पड़ेगा जो कि अच्छा प्रोडक्ट आपको प्रोवाइड करवा सके। जब भी आपका ड्रॉपशिपिंग बिजनेस सफल हो पाएगा।

अपने वेबसाइट को अलग पहचान दे: Give your website a unique identity:

क्योंकि आप देखते हैं एक ही प्रोडक्ट को काफी व्यापारी है जो मार्केट में उसे सेल कर रहे हैं,अगर आपको वहीं से प्रोडक्ट बेचना है तो आपको उसके पैकेजिंग आपको उसके मार्केटिंग जैसे अन्य पहलुओं पर काफी ध्यान देना पड़ेगा। वैसे अगर आपका प्रोडक्ट की गुणवत्ता काफी अच्छी रहेगी तो कस्टमर खुद व वफादार रहेगा और आपसे ही हमेशा उत्पादों को खरीदेगा ।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को आकर्षित करें : Attract audience on social media platforms:

बिना किसी बड़े मार्केटिंग बजट पर खर्च किए बिना नए ग्राहक प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका सोशल मीडिया है।ऐसा इसलिए क्योंकि वह ऑनलाइन वेबसाइट के लिए ऑनलाइन व्यापार शुरू करने में काफी सहायता करता है। इसमें लगभग कोई कठिनाई या खर्च शामिल नहीं है।
हम सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट के सेल को और अधिक बढ़ा सकते हैं। इसमें मुख्यता इंस्टाग्राम,फेसबुक,व्हाट्सएप आदि से प्रचार कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें -   घर को पेंट करने की प्रक्रिया : House Painting Process In Hindi | जानिए पेंट करने का सही तरीका

नए उत्पादों को पेश करें : Introduce new products :

ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट अपनी ब्रांड की छवि को बरकरार नहीं रख सकता यही कारण है कि आपको अपने ऑनलाइन स्टोर में लगातार नए वस्तुओं उत्पादों को पेश करते रहना पड़ेगा जिससे कि कस्टमर उससे और आकर्षित होकर उन्हें खरीदें और मुख्य बात यह है कि यह ड्रॉपशिपिंग मॉडल की प्रक्रिया के कारण आपको कोई भी इन्वेंटरी लगने के बारे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी। क्योंकि आपको बस होलसेलर से प्रोडक्ट की फोटो लेनी है और बस अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर देनी है। जिससे कि आपको किसी भी वेयरहाउस या फिर दुकान की आवश्यकता नहीं होती है। आप यह काम अपने घर बैठकर भी लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं? How much money can you make with dropshipping?

ड्रॉपशिपिंग में ड्रॉपशिपर्स पर किसी भी कंपनी की वस्तुओं के समान मूल्य को बढ़ाकर उसे ऑनलाइन बेच सकती है। जिससे कमीशन का पैसा आपकी जेब में आ जाएगा। उदाहरण के तौर पर आपको एक जूता बेचना चाहते हैं, जिसका मूल्य ₹2000 है तो आप उसे ₹2100 में अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डालकर बेच सकते हैं। यदि कोई ग्राहक इस जूते को खरीदेगा तो आप उसमें से ₹100 कमा सकते हैं,इसके लिए आपको उस उत्पादों की मार्केटिंग करनी की पड़ेगी।जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उसे खरीदे और आपको अधिक से अधिक लाभ हो।

भारत में ड्रॉपशिपिंग के लिए कौन-कौन से प्लेटफार्म अच्छे हैं ?

यह कुछ प्लेटफार्म है जो कि भारत में ड्रॉपशिपिंग का कार्य करवाते हैं।
1. ब्लैंकेट स्टोर
2. इंडियामार्ट
3. ट्रेडइंडिया
4. शोपिफाई
5. होलसेलबॉक्स
6. बापस्टोर

इसे भी पढ़े :- ई-कॉमर्स बिजनेस क्या होता है? 2024 में इसकी शुरुआत कैसे करें? | E-Commerce Business Benefits

इंडियामार्ट से ड्रॉपशिपिंग कैसे करें?

इंडियामार्ट को सबसे अच्छे और सबसे पुराने भारतीय ड्रॉपशिपिंग में से एक के रूप में जाना जाता है एक समय इसका 60% बाजार हिस्सा था और यह मुख्य रूप से b2b बिजनेस के रूप में जाना जाता था।  बाद में ड्रॉपशिपिंग सेवाओं को एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में शामिल किया गया प्लेटफार्म में ब्रांडिंग और उत्पादों और श्रेणियां की एक विस्तृत विविधता है। प्लेटफार्म लाभदायक संभावनाएं प्रदान करता है। और वेबसाइट के लिए अन्य ऑनलाइन संचालक को चलाना आता है। यह एसएमबीएस बड़े व्यवसाय और लोगों को एक प्लेटफार्म देने पर भी प्रकाश डालता है। आपकी कंपनी के लिए अच्छी ब्रांडिंग का सबसे अच्छा स्रोत इंडियामार्ट है।

निष्कर्ष :-

आज इस ब्लॉग में हमने आपको बताया कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है हम इसको कैसे कर सकते है, हम ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से कितना कमा सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा साझा की गई है जानकारी अच्छी लगती है और आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें और इस व्यापार से जुड़ी भाइयों के लिए हमें कमेंट करके जरूर पूछे।

Sharing Is Caring:

Hello friends, My name is Ajit Kumar Gupta I am the writer and founder of Property Sahayta and share all the information related to real estate investment tips and property guides through this website.

Leave a Comment

error: Content is protected !!